फूलन देवी शहादत दिवस पर सन ऑफ़ मल्लाह का शक्ति-प्रदर्शन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सन ऑफ़ मल्लाह के नेतृत्व में 10000 से अधिक महिलाओं ने वीरांगना फूलन देवी की 25 वीं शहादत दिवस के अवसर पर पटना की सडकों पर उतरीं .उन्होंने राजधानी में मार्च कर फूलन देबी की 25 फीट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अभियंता भवन से वीरचंद पटेल पथ. इनकम टैक्स गोलंबर तथा डाकबंगला चौराहा होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल तह विशाल पैदल मार्च निकाला गया. प्रदेश में पहलीबार   किसी एक जाति के महिलाओं द्वारा इतना विशाल पैदल मार्च  निकाला गया.

सबसे ख़ास बात ये थी  कि सभी महिलाओं ने एक ही परिधान में पैदल मार्च किया.  सभी महिलाऐं लाल कलर की साड़ी में थी. साथ ही सबसे सर पर संगठन की लाल पगड़ी तथा हाथ में झंडा और गले में गमछा था. साथ ही हजारों मोटरसाईकल तथा सैकड़ों चार पहिया वाहन के सन ऑफ़ मल्लाह के नेतृत्व में निषाद समाज ने पटना में निषाद क्रांति का बोलबाला स्थापित किया. पैदल मार्च में वीरांगना फूलन देवी की 25 फीट की प्रतिमा को भी शामिल किया गया. पैदल मार्च के पश्चात एसके मेमोरियल हॉल में वीरांगना फूलन देवी को श्रद्धांजलि देने के पश्चात सन ऑफ़ मल्लाह ने महिला कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया.

सम्मलेन को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि 26 जुलाई से पूरे बिहार में घर वापसी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत दूसरी पार्टी में शामिल निषाद भाइयों को फूल का गुलदस्ता देकर निषाद विकास संघ में शामिल करवाया जाएगा. साथ ही आरक्षण नहीं मिलने की स्थिति में 26 अगस्त से पटना से  ‘निषाद आरक्षण संवाद यात्रा’ की शुरुआत किया जाएगा. तहत प्रदेश के प्रत्येक जिलों में समाज के लोगों के बीच जाकर हक़-अधिकार की लड़ाई को घर-घर तक पहुँचाया जाएगा. साथ ही 7 अक्टूबर को पटना के गाँधी मैदान में लाखों लोगों की उपस्थिति में ‘निषाद आरक्षण महारैला’ कर पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी.

Share This Article