रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ सब इंस्पेक्टर, मांगी थी 15 हजार रुपये की घूस
सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा घूस लेने की घटनाएं आमने आ रही है. कभी जांच के नाम पर तो कभी केस दबाने और फ़ाइल छुपाने को लेकर. जहां मुजफ्फरपुर के बोचहा थाने के थानेदार की रिश्वत लेते विडियो वायरल हुई है तो वहीं बुधवार को नालंदा के एकंगरसराय थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है. दरअसल निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर मदनलाल यादव को उनके आवास से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. इस सबंध में विजिलेंस डीएसपी मोहम्मद जमीरउद्दीन ने बताया कि आरोपी ने एकंगरसराय के बाजितपुर निवासी दिलीप कुमार से कांड संख्या 124/18 मामले में 15 हजार रुपये घूस की मांग की थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी से की थी.
इस शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और निर्धारित तिथि को काम के बदले एडवान्स के रूप में 10 हजार रूपये देने को कहा. निर्धारित समय पर दिलीप कुमार सब इंस्पेक्टर मदन लाल यादव को रिश्वत देने उनके आवास पहुंचे, उसी समय निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया. बता दें निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार सब-इंस्पेक्टर को अपने साथ पटना ले गयी है. वही नालन्दा में निगरानी के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि बिहार में जहां अपराध अपने चरम पर है तो वहीं रिश्वतखोर पुलिसकर्मी अपनी गन्दी आदतों से बाज नहीं आते. गरीब क्या आमिर क्या सब से ये रिश्वतखोर उगाही करने में लगे रहते हैं. हालांकि मदन लाल यादव की सजगता ने उन रिश्वतखोर पुलिसकर्मी के लिए सबक का काम किया है. ताकि ऐसी हरकत करने से पहले वे दस बार सोंचे.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट