सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नवादा अपराधियों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. अपराधियों ने हैवानियत की सारी हद पार कर दी है.एक 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या करके उसकी लाश को पेड़ से लटका दिया है.सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता एस के गुप्ता के अनुसार नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के खराट भवानी बिगहा का है जहां 8 साल के कौशल कुमार की हत्या कर दी गई.
मंगलवार की सुबह उसकी लाश ताड़ के पेड़ से लटकी मिली तो पुरे ईलाके में खलबली मच गई . बबलू मांझी ने बताया कि उनका भतीजा कौशल कुमार कल से लापता था. खोजने के बाद नहीं मिला . जब सुबह लोगों ने बताया कि एक बच्चे की लाश पेड़ से लटकी हुई है इसके बाद कैशल के घर वाले वहां पहुंचे. मौके पर पहुंच कौशल के शव को पेड़ से लटकते देख परिवार वालों के होशउड़ गए.एक मासूम बच्चे की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिए जाने की इस घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया है. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजहों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.
गौरतलब है कि गांव में इससे पहले भी एक बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी .लेकिन इस बात को गांव के मुखिया और सरपंच ने दबा दिया था.इस मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचने दिया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में वारदातें होती रहती हैं लेकिन पुलिस की तरफ के कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती.बच्चे की हत्या को लेकर लोगों के बीच भय और आक्रोश व्याप्त है.