सिटी पोस्ट लाइव : होंडा ने भारत में लांच किया एक्टिवा स्कूटर का नया वर्जन,जाने क्या है खास. भारत के ग्राहकों के लिए जापानी कंपनी होंडा ने एक्टिवा का नया मॉडल पेश किया है. होंडा ने भारत में एक्टिवा 5G और एक्टिवा 125 का अपडेटेड मॉडल एक्टिवा i लॉन्च किया है. होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया का यह एक्टिवा का तीसरा वेरियंट है. इसमें अपडेट कर नए फीचर्स जोड़े गए है। इसमें कलर अपडेट भी मिलेगा। यह स्कूटर दो नए रंगों, कैंडी जैजी, ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध होगा. इसके ऑरेंज मैटेलिक और लाल रंग अब मार्केट में नहीं मिलेंगे. इस अपडेटेड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 50,010 रुपए रखी गई है.
हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने एक्टिव i स्कूटर को नया लुक दिया है. इसमें नया फ्रंट हुक और बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर कैप्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में जो सबसे अलग और खास फीचर है वो है अंडर सीट मोबाइल चार्जर. इसके अलावा इसमें फोर इन वन लॉक है जो कि सीट ओपनिंग स्विच से लैस है. इस स्कूटर के ग्राफिक्स को मेटल मफलर प्रोटेक्टर से अपडेट किया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी ड्यूल टोन ट्रीटमेंट से अपडेट किया है. इसके दोनों पहियों में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है. होंडा का दावा है कि यह स्कूटर अधिकतम 83 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है.
2018 एक्टिवा i बीएस4 मानकों को पूरा करता है. इसमें 109.19 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.94 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही इंजन को वी मैटिक ट्रांसमिशन यूनिट से लैस किया गया है.
.