City Post Live
NEWS 24x7

चर्चित सोनाली हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने पहले रचाई थी शादी, फिर की हत्या

दुसरे लड़कों के साथ मेलजोल से नाराज था प्रेमी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

चर्चित सोनाली हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने पहले रचाई थी शादी, फिर की हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पुलिस ने चर्चित सोनाली हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. सोनाली की हत्या उसके प्रेमी पति सुमित कुमार ने अपने दोस्त परमीत कुमार के साथ मिलकर चाकू से गोदकर की थी. दरअसल रिफाइनरी के मकरदही गांव निवासी सोनाली कुमारी और सुमित कुमार आपस में प्रेम करते थे. 1 साल पूर्व खगड़िया में सुमित ने सोनाली कुमारी से शादी कर ली थी, हालांकि इस शादी की बात किसी से नहीं बताई गई थी. शादी के बाद से सुमित सोनाली को अपनी पत्नी मानता था, लेकिन सोनाली सुमित के अलावे दो तीन लड़कों से ना सिर्फ बात करती थी, बल्कि घूमने भी चली जाती थी. इस बात से सुमित लगातार नाराज रहता था और सोनाली को कई बार समझा चुका था.
13 जुलाई को सुमित सोनाली के इस आदत से तंग आकर हत्या करने का मन बनाया और 14 जुलाई को सोनाली जब अपने भाई के साथ शहर के एसबीएस कॉलेज पहुंची, तो उसे फोन कर बुलाया और अपने दोस्त परमीत के साथ सोनाली को लेकर साहेबपुर कमाल अपने एक रिश्तेदार के यहां आ गया. वहां भी सोनाली को सुमित ने समझाया, लेकिन सोनाली ने सुमित की बात मानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद सुमित सोनाली को बाइक पर बिठा परमीत के साथ सन्हा ढाला के पास आया और NH किनारे झाड़ी में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. गिरफ्तार परमीत ने बताया कि सोनाली के दूसरे लड़कों से बातचीत और उसके साथ जाने से नाराज सुमित ने चाकू से गला रेतकर हत्या की. वह भी घटनास्थल पर सोनाली को ले जाने में और साहेबपुर कमाल से हत्या स्थल पर लाने में साथ था.बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 15 जुलाई की शाम सोनाली का शव मिला था. 16 जुलाई को उसकी पहचान हुई थी. शव की पहचान के बाद ही पुलिस की कई टीम लगातार मोबाइल सर्विलांस और इनपुट के आधार पर काम कर रही थी. मोबाइल टावर लोकेशन से पता चला कि सुमित और सोनाली बेगूसराय से साथ-साथ साहेबपुर कमाल तक गई थी. उसके बाद उधर से आने का भी टावर लोकेशन मिला था. पुलिस सुमित की खोज कर रही थी हालांकि सुमित घटना के बाद से दो बार आत्महत्या का प्रयास दिखावे के लिए कर चूका था.
अस्पताल में भर्ती भी हुआ था, साथ ही पुलिस को आत्महत्या संबंधी कागजात भी मिली थी.पुलिस ने बताया कि सुमित ने सोनाली से शादी की थी, लेकिन शादी की बात घर वाले नहीं जानते थे. सुमित और सोनाली के दूसरे लड़कों से बात करने से खफा था और उसने साजिश कर सोनाली को कॉलेज से बुलाकर साहेबपुर कमाल अपने रिश्तेदार के यहां ले गया और वहां से आने के दौरान सन्हा के पास चाकू से हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल हत्या में शामिल परमीत और सुमित के रिश्तेदार दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. चाकु व मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. फ़िलहाल पुलिस सुमित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.