समस्तीपुर में विवाहिता की अधजली लाश बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के बाजार के निकट गंगा टॉकीज के पीछे सुखी घास के ढेर पर अधजली महिला की लाश मिली है. जानकारी के अनुसार महिला पर मिट्टी तेल छिड़क कर जलाया गया है. हालांकि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन लाश को देखने से पता चलता है कि महिला विवाहित है. जिसे अपरधियों ने जिन्दा जला दिया है. मृतक के हाथ में लहठी व चुरी, हाथ मे अंगूठी, पैर में पायल व पैर के अंगुली मे बिछिया पहनी हुई है. घटना स्थल से पुलिस ने एक लाल रंग का हवाई चप्पल, मिट्टी तेल का डब्बा भी बरामद किया है.
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि गंगा टॉकीज के पीछे सुखी घास के ढेर की तरफ से आज सुबह धुआं उठते देखा गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जाकर देखा तो एक महिला की अधजली लाश जो नग्न अवस्था मे परी हुई थी. कुछ लोगों ने महिला की जली लाश की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जाँच और महिला की पहचान कर रही है.
गौरतलब है कि जिस तरह से आये दिन महिलाओं के साथ बर्बरता की घटना सामने आ रही है. उससे साफ़ लगता है कि लोगों में पुलिस का भय बिल्कुल ख़त्म हो चूका है. वैसे इस घटना में कहीं न कही दहेज़ दानवों की ही करतूत नजर आती है. जिसे अपराधियों ने या तो हत्या के बाद जलाया हो या अधमरा कर जिन्दा जला दिया हो. बहरहाल खबर लिखे जाने तक महिला कि पहचान नहीं हो पाई है. वहीँ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ़ कर पायेगी कि हत्या कैसे की गयी है. फ़िलहाल पुलिस आसपास के लोगों से घटना के विषय में पूछताछ कर रही है.
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट