अब आप भी पक्षी की तरह हवा में भर सकते हैं 120 00 फीट की उड़ान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जब भी हम आसमान में पक्षियों को उड़ान भरते देखते हैं ,सोंचते हैं, काश हम भी ऐसे ही खुली हवा उन्मुक्त गगन में उड़ान भर भर पाते. अब आपकी यह कल्पना मूर्तरूप ले चुकी है . ब्रिटेन में असली जिंदगी का ‘आयरन मैन’ आसमान में उड़ान भरने के कारण सुर्ख़ियों में है.उसने एक ऐसे शूट का ईजाद किया है जिसे पहनकर कोई भी पक्षियों की तरह उड़ान भर सकता है. इस  सूट को पहनकर कोई भी पलक झपकते ही हवा में उड़ सकता है.

लंदन के पूर्व तेल व्यापारी के बेटे ब्रार्उंनग ने थ्रीर्डी प्रटेड पार्ट, विशेष इलेक्ट्रॉनिक्स और पांच जेट इंजन के इस्तेमाल से इसे तैयार किया है. इस सूट को चलाने की ट्रेनिंग लेने के बाद कोई भी इसे पहनकर हवा में उड़ सकता है.लेकिन अभी यह शूट बहुत महंगा है .इस  सूट को खरीदने के 3.04 करोड़ रुपये (4,42,396 डॉलर) खर्च करना होगा.

ब्रार्उंनग के पिता भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं जबकि उनके दादा लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलट थे. दादी भी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी चलाती थी. इस सूट को बनाने की शुरुआत ब्रार्उंनग ने खेल खेल में सिर्फ मजे के लिए की थी. लेकिन  बाद में आयरन मैन फिल्म की लोकप्रियता को देख इस पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया . नौकरी से लौटने के बाद शाम को उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया.

रिचर्ड ब्रार्उंनग इस खास सूट की वजह से गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. यह सूट 51 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है और 12 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. ब्रार्उंनग के पिता एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं जबकि उनके दादा लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलट थे. उनकी दादी भी हेलीकॉप्टर की कंपनी चलाती थी.

Share This Article