सिटी पोस्ट लाइव : शामिल एससी/एसटी में करने की मांग को लेकर बिंद, बेलदार और नोनिया जाति के लोगों ने आज पटना में जमकर प्रदर्शन किया .जब प्रदर्शनकारियों ने सीएम हाउस की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने हड़ताली चौक के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन वे नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी.फिर क्या था शुरू हो गई हिंसक झड़प. प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिंद, बेलदार और नोनिया जाति के लोगों ने पंचायत भवन में बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद सभी लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने के लिए सीएम हाउस के लिए जुलुश की सगल में निकल गए . पुलिस की अल्टीमेटम के बाद भी जब लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने लगे तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई . झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. कई महिलाओं को भी हल्की चोटें आई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारी जितनी आबादी है उस आधार पर हमें कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलती है. हमारी मांग है कि हमें एससी/एसटी जाति में शामिल किया जाए.
गौरतलब है कि 5 महीने पहले भी नोनिया बिंद बेलदार महासभा अपनी मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन किया था. समाज के लोगों का कहना है कि वे कई दिनों तीनों जातियों को एससी/एसटी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 5 महीने पहले हमारे प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से मुलाकात की थी. हमें आश्वासन मिला था एक निश्चित समय सीमा के अंदर एससी/एसटी में शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई है. अगर आगे भी हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देगें.