समस्तीपुर में अपरधियों के हौसले बुलंद, सो रहे नेता पुत्र की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

समस्तीपुर में अपरधियों के हौसले बुलंद, सो रहे नेता पुत्र की गोली मारकर हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं ये कहने की बात नहीं है. रोजाना अपराधी हत्या और लूट जैसे कई वारदातों को बिना खौफ के अंजाम देते हैं. ताजा मामला समस्तीपुर का है, जहां अपराधियों ने राजद नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है जहां अपराधियों ने राजद के मोरवा प्रखंड सचिव लखिंदर राय के पुत्र आनंद भारती की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार बसही भिंडी के रहने वाले राजद नेता के पुत्र आनंद भारती कल शाम को बहन के पास जाने के लिए निकले थे, लेकिन दोस्त के बुलाने पर वे उसके घर फतेहपुर चले गए, जहां अपराधियों ने सोने के दौरान उनकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हालांकि हत्या किस वजह से की गई है यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जबकि इस घटना के विषय में परिजनों का कहना  है कि पूर्व से गांव में कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मृतक को कई बार धमकी भी दी गई थी. नेता पुत्र की हत्या के मामले में मुसरीघरारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक आनंद भारती के दोस्त और उसके पिता को हिरासत में लिया है और उसे पूछताछ कर रही है. राजद नेता के पुत्र की हत्या से आक्रोशित लोग पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल में पुलिस से भी उलझ गए और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया. हत्या के इस वारदात से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि उनके समर्थकों में भारी रोष है. गौरतलब कि बिहार में हत्याओं की घटनाएं आम सी हो गयी है. छोटी-छोटी बातों में भी लोग मामला सुलझाने  के लिए हथियारों का सहारा लेने लगे हैं

समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Share This Article