सिटी पोस्ट लाइव : शिव सेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में सरकार का साथ देने के बदले वाक आउट के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये उनका फैसला है वो जानें, हम लोग तो सरकार के साथ हैं. मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मजबूती से डटे रहने का संकेत देते हुए कहा कि उनकी पार्टी संसद में अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान करेगी.शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले दिन कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद जब पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा में जेडीयू के दो सांसद हैं.पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान करने के लिए पहले ही व्हिप जारी कर दिया था.
लेकिन दिल्ली से आ रही कहबर के अनुसार जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने सरकार में रहकर भी साथ नहीं देने के शिव सेना के फैसले पर चिंता जताई है. दूसरी ओर चंद्रबाबू नायडू से नीतीश कुमार की तुलना किए जाने पर भी आपत्ति जताया है.उन्होंने कहा कि “चंद्रबाबू की तरह नीतीश कुमार रणछोड़ नहीं हैं, जो मैदान छोड़कर भाग जाएं. नीतीश कुमार यहीं रहेंगे, सरकार को जितवाएंगे और अपनी बातें मजबूती से रखेंगे. ये वक्त सरकार के साथ सौदे का नहीं, मजबूती से खड़े होने का है. विश्वास मत जीतने के बाद कल से हम नए तेवर के साथ मुखर और संघर्षरत होंगे.” विशेष दर्जा की हमारी मांग जारी रहेगा .