4 वर्ष की छात्रा के साथ समलैंगिक संबंध बनाने के दोषी टीचरों को 10-10 की सजा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : छपरा में अल्पावास गृह में लड़कियों के साथ एक गार्ड द्वारा लड़की के साथ बलात्कार कर उसे गर्भवती बनाये जाने का मामला सामने आने के बाद बिहार सरकार ने पुरुषों की जगह किन्नरों को तैनात करने का फैसला लिया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल-क्या इससे लड़कियों का यौवन शोषण रुक जाएगा ? बिलकुल नहीं, इसका सबसे बड़ा प्रमाण पटना के स्कूल की दो शिक्षिकाओं द्वारा  एक चार साल की बच्ची के साथ समलैंगिक संबंध बनाने का मामला है .

पटना के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर स्कूल की दोनों शिक्षिकाओं नूतन जोसेफ और इंदु आनंद पर नर्सरी एलकेजी की छात्रा के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा था. एक चार साल की बच्ची के साथ समलैंगिक संबंध बनाने के मामले में दोषी पाई गई दो शिक्षिकाओं को आज 10-10 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही दोनों शिक्षिकाओं को दस-दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. स्कूल की दो शिक्षक नूतन जोसेफ और इंदु आनंद को कोर्ट ने 12 जुलाई को दोषी करार दिया था. पॉस्को कोर्ट के विशेष न्यायधीश रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर दोनों को दोषी करार दिया था.

घटना के वक्त छात्रा (पीड़िता ) की उम्र करीब 4 साल होगी. उसने स्कूल की शिक्षिका नूतन जोसेफ एवं इंदु आनंद के खिलाफ अपने प्राइवेट पार्ट के साथ  गंदी हरकत करने की शिकायत अपने माता-पिता से की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए पीड़िता के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की और फिर बाद में दोनों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया था.

Share This Article