City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव ने किया सुशील मोदी पर पलटवार,पूछा- क्या डॉक्टर हैं ?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने अपने पिता की जमानत रद्द करा देने की मांग कर रहे सुशिल मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने  कहा कि सुशील मोदी डॉक्टर हैं क्या, जो जान गये कि लालू प्रसाद बीमार हैं या नहीं. खुद तो कभी देखने नहीं गये नहीं. मोदी लालू जी आपके पुराने सीनियर रहे हैं. एकबार आ तो जाइए.मिला देता हूँ लालू जी से,देख लीजिये और उअसे भी जी नहीं भरे तो पाने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य का चेकअप करवा लीजिये.आप तो आये नहीं देखने और जो देखने आये आप उन्ही के ऊपर उंगुली उठा रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मंशा लालू प्रसाद की जान लेने की है. वे अपने मन में इसे लेकर मंसूबा पाल रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि टीडीपी सांसद लालू प्रसाद का स्वास्थ्य जानने के लिए आए थे. दरअसल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू खुद आना चाहते थे, लेकिन वह नहीं आ सके. इस पर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उन्होंने अपने सांसदों को भेज दिया. उन्होंन कहा कि सुशील मोदी लालू प्रसाद की जान के पीछे पड़े हैं. वे तो आरजेडी सुप्रीमो के साथ रहे, लेकिन एक बार भी हालचाल लेने नहीं आये. इसके लिए उनको लालू प्रसाद से माफी मांगनी चाहिए. लालू बीमार हैं कि नहीं यह तो डॉक्टर  तय करेंगे. सुशील मोदी हमारे घर आएं, उनको मेडिकल रिपोर्ट दिखा देंगे. वह मुंबई जाकर भी रिपोर्ट देख सकते हैं.

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को आरजेडी  सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला था. सुशील मोदी ने CBI से लालू प्रसाद की जमानत  रद्द करवा देने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को राजनीतिक कार्यों से अलग रहने की शर्त पर केवल इलाज के लिए जमानत मिली थी, लेकिन वे लगातार शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.