पटना हाईकोर्ट कैंटीन में लगी आग, दमकल की गाड़ियाँ पहुंची

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाईकोर्ट के कैंटीन में आग लग गई है. आग लगाने के बाद दमकल की गाड़ियाँ पहुँच गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. खबर के अनुसार अचानक हाईकोर्ट के कैंटीन से धुवां निकालने लगा. वहां मजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई और लोग इधर उधर भागने लगे. इस आगजनी की सूचना वकीलों ने दमकल विभाग को दिया. कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ियाँ पहुँच गयीं .

हाईकोर्ट से सिटी पोस्ट के संवाददाता ने खबर दी है कि आग लगाने की वजह कैंटीन में गैस रिसाव का होना है. कैंटीन में लगे गैस सिलेंडर से गैस का  रिसाव हो रहा था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जबतक गैस रिसाव का आभास हुआ कैंटीन में आग लग चुकी थी.अग्निशामक विभाग आगजनी की असली वजहों की जांच पड़ताल कर रहा है. गौरतलब है कि पहले भी हाईकोर्ट के कैंटीन में आग लग चुकी है.ये सवाल लाजिमी है कि आखिर कबतक हाईकोर्ट की सुरक्षा की अनदेखी की जाती रहेगी .आज तो आग पर काबू पा लिया गया लेकिन किसी दिन यह हाईकोर्ट को भी अपनी चपेट में ले सकता है .

Share This Article