सिटी पोस्ट लाइव: सैमसंग ने भारत में लांच किया टचस्क्रीन रेफ्रीजरेटर, जाने क्या है खास. टच स्क्रीन मोबाइल और टेबलेट के बाद सैमसंग कंपनी ने भारत में टचस्क्रीन रेफ्रीजरेटर भी लांच कर दिया है. मसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को अपने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सक्षम रेफ्रिजेटर ‘फैमिली हब 3.0’ को भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 2,80,000 रुपये रखी गई है. इस रेफ्रिजेटर में एक ‘व्यू इनसाइड’ कैमरा है, जो मोबाइल डिवाइस से बिना रेफ्रिजेटर खोले उसके अंदर की चीजें देखने में सक्षम बनाता है तथा उस पर डिजिटली एक्सपायरी डेट की लेबलिंग भी की जा सकती है.
कंपनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “810-लीटर क्षमता का यह रेफ्रिजेटर ‘ट्रिपल कूलिंग’ सुविधा से लैस है. इसके साथ ही यह 21 इंच के टच स्क्रीन और बिक्सबाई वॉयस कंट्रोल के साथ आता है, जो ग्राहकों को सामान्य रेफ्रिजेटरों की तुलना में कहीं अधिक सुविधा प्रदान करता है.” कंपनी ने कहा कि ‘फैमिली हब’ सैमसंग दुकानों और अमेजन डॉट कॉम पर बुधवार से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि प्री-बुकिंग पर इसके साथ मुफ्त सैमसंग गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन भी दिया जाएगा. वहीँ सैमसंग इंडिया के निदेशक (ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार) सौरभ कात्याल ने कहा, “फैमिली हब स्मार्ट सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जो ग्राहकों को वो चीजें करने की सुविधा प्रदान करता है, जैसा रेफ्रिजेटरों में पहले कभी नहीं था. इसमें फुड स्टोरेज की सिंकिंग, परिवार के सदस्यों को बेहतर तरीके कनेक्टेड और संगठित करना तथा उन्नत मनोरंजन उपलब्ध कराना है.”