केरल में बारिश ने मचाई भारी तबाही, 13 लोगों की मौत, 3500 से ज्यादा लोग बेघर

City Post Live - Desk

केरल में बारिश ने मचाई भारी तबाही, 13 लोगों की मौत, 3500 से ज्यादा लोग बेघर

सिटी पोस्ट लाइव : देशभर में बारिश इनदिनों लगातार कहर बरपा रही है. पहले मुंबई में जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ. स्कूल-कॉलेज से लेकर ट्रेन और हवाई जहाज तक कैंसिल किये गए. वहीँ उतराखंड में भी बदल फटने और भूस्खलन के कारन कई लोगों की जान चली गई. केरल का भी कुछ ऐसा ही आलम है जहां बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बारिश के कारण केरल में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 3500 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे अभी भी राज्य पर भारी है. सबसे ज्यादा बारिश से जो प्रभावित इलाके हैं उनमें एर्नाकुलम, कोझिकोड, अलापुझा, कन्नूर और कोट्टायम हैं, जहां जगह-जगह पानी भर गया है.बारिश की वजह से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने आज 12वीं तक के सभी सरकारी-निजी स्कूलों और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ, कोट्टायम-इट्टूमानूर सेक्शन पर चलने वाली 10 ट्रेनों को आज पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है. वहीं एर्नाकुलम-पुनालूर सेक्शन पर चलने वाली 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. भारी बारिश के कारण रेल ब्रिज पर पानी बह रहा है. बारिश के कारण स्थित काफी बुरी हो गई है, जगह-जगह पानी एकत्र हो गया है, राहत और बचाव कार्य जारी है. राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 45 सदस्यीय एक टीम तैनात की गई है. हालांकि कई राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं.

Share This Article