राजधानी के मेंटर कोचिंग पर इनकम टैक्स का छापा, करोड़ों रूपये वरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आयकर विभाग ने पटना के एक कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है. मंगलवार की सुबह से राजधानी से बोरिंग रोड स्थित मेंटर कोचिंग सेंटर के 15  सेंटरों पर इनकम टैक्स का छापा मारा गया है. इस छापेमारी में आयकर विभाग के दो  सौ  से ज्यादा अधिकारियों कर्मचारियों  की टीम को लगाया गया है .आयकर विभाग के अधिकारियों ने  कोचिंग परिसर  को चारो तरफ से घेर लिया .अधिकारी अन्दर घूस गए. जांच पड़ताल शुरू कर दी. अभी भी छापेमारी चल रही है.उनके ब्लैक मनी का हिसाब किताब शुरू हो गया है .अभीतक छापेमारी में करोड़ों रुपये की बरामदगी की खबर है.

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार मेंटर कोचिंग के खिलाफ लगातार छात्रों से बड़े पैमाने  पर फीस के रूप में कैश लिए जाने की सूचना मिल रही थी. लाखों करोड़ों रूपये का फीस कैश में लेकर करोड़ों रूपये की टैक्स की चोरी किये जाने की शिकायत पर यह कारवाई की गई है. आयकर विभाग के जारी इस छापेमारी में अबतक बड़े पैमाने पर आपतिजनक दस्तावेज और नगदी वरामद होने की सूचना है.लेकिन आधिकारिक तौर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाताओं ने मेंटर कोचिंग के संचालकों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके फोन बंद मिल रहे हैं.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में और कई बड़े कोचिंग संस्थाओं पर आयकर विभाग के छपे पड़ चुके हैं और करोड़ों रुपये के कर चोरी किये जाने के मामले उजागर हुए हैं.राजधानी के एक बड़े कोचिंग संस्थान में छापेमारी कर इनकम टैक्स विभाग के बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ा था .कोचिंग संस्थान के ऊपर करोड़ों रुपये टैक्स चोरी का मामला दर्ज कर कारवाई की गई थी. आज की छापेमारी में बड़ी सफलता मिलाने की उम्मीद की जा रही है.

Share This Article