बुधवार से शुरू होगा मानसून सत्र, तीन तलाक समेत कई मुद्दों पर युद्ध के आसार

City Post Live - Desk

बुधवार से शुरू होगा मानसून सत्र, तीन तलाक समेत कई मुद्दों पर युद्ध के आसार

सिटी पोस्ट लाइव : कल यानि बुधवार से संसद में मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी तैयारियों को लेकर और सत्र सुचारू रूप चले इसके लिए मंगलवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई.  इस बैठक में विपक्षी नेता शरद पवार, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद भी शामिल हुए. वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी शाम 7 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है जिसमें कि सत्र को सुचारू ढंग से चलाने पर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि यह सत्र बीजेपी सरकार के लिए बेहद अहम् है. क्योंकि इस सेशन में कई विधेयक और बिल पेश होने हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि संसद में तीन तलाक समेत कई मुद्दों पर युद्ध होने के आसार हैं. जिसके लिए भाजपा पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसकी तैयारी कर रही है.इस मानसून सेशन में बीजेपी सरकार को खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. सरकार इस दौरान अहम बिल को पेश करने पर ध्यान देगी तो वहीं विरोधियों के कड़े रूख का सामना भी करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि मानसून सेशन में मोदी सरकार के द्वारा 18 विधेयक पेश किये जाएंगे. संसद का मानसून सेशन 11 अगस्त तक चलेगा। बता दें कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर महिला आरक्षण बिल पास करने की बात भी कही थी.

Share This Article