पीएम फसल बिमा योजना को बैन कर अपनी योजना शुरू करने को लेकर एनडीए में रार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री की फसल बिमा योजना को बिहार में बंद कर बिहार सरकार द्वारा अपनी फसल बिमा योजना शुरू किये जाने को लेकर एनडीए के बीच घमशान शुरू हो गया है. अभीतक तो केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ही नीतीश कुमार पर हमला कर रहे थे. लेकिन अब एक और नया नाम जुड़ गया है. बीजेपी के नेता केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने केन्द्रीय फसल बिमा योजना को बंद कर  बिहार सरकार द्वारा अपनी फसल बिमा योजना शुरू किये जाने को की नीतीश का एक बड़ा सियासी दावं करार दिया है. अश्वनी चौबे ने कहा कि केन्द्रीय योजना को बंद कर अपनी योजना राज्य सरकारों द्वारा शुरू किये जाने की परिपाटी ठीक नहीं है.उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की कीमत पर राजनीती ठीक नहीं.

लेकिन अश्वनी चौबे के ईन आरोपों से उनके पार्टी के नेता ,बिहार सरकार के कृषिमंत्री इतेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की फसल योजना बिल्कुल किसानों के हित में है. उन्होंने कहा कि अश्वनी चौबे को इस योजना के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं है. इसलिए ही उन्होंने ऐसा बयान दिया है. जेडीयू के नेता श्याम रजक ने अश्वनी चौबे पर हमला करते हुए कहा कि केन्द्रीय फसल बिमा योजना में किसानों को कम बिमा कंपनियों का ज्यादा हित निहित है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजना के तहत किसानों को कोई बिमा परिमियम नहीं देना है. केंद्र सरकार पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए श्याम रजक ने कहा कि बिहार सरकार निजी कंपनियों के फायदे को लेकर नहीं बल्कि किसानों के हित को लेकर चिंतित है.

Share This Article