पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ़, मतलब समझिये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीत्स्श कुमार की जमकर तारीफ़ की है. प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता की  तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साधारण परिवार से आते हैं. उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए देश की जनता ने उन्हें यहाँ तक पहुंचाया है. मोदी ने कहा कि ये साधारण परिवार से हैं इसलिए आम लोगों की समस्याओं को समझते हैं. उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और उनके निराकरण के लिए काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ये ठीक तरह से समझते हैं कि आज का युवा वर्ग क्या चाहता है. उनके सपने को कैसे पूरा करना है. वो इस दिशा में काम भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि पहले भी पीएम मोदी नीतीश कुमार की बिहार दौरे के अनुसार जमकर तारीफ़ कर चुके हैं. वो नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अपने पार्टी नेताओं को भी नीतीश कुमार की तारीफ़ के जरिये चेता चुके हैं. ये दीगर बात है कि मोदी की चेतावनी का बिहार बीजेपी नेताओं पर कोई ख़ास असर नहीं दिख रहा है .

दरअसल, इस तारीफ़ की खास वजह है. राजनीति में कोई वे-वजह किसी की तारीफ़ नहीं करता. मोदी ने तारीफ कर नीतीश कुमार को ये बताने की कोशिश की है कि उन्हें इस बात का अंदाजा है कि नीतीश कुमार कई मुद्दों को लेकर बीजेपी से खुश नहीं हैं. चुनाव का समय है, उन्हें नाराज करना महंगा साबित हो सकता है इसलिए नीतीश कुमार की तारीफ़ कर वो अपने पार्टी नेताओं को भी सन्देश देने की कोशिश की है कि फिलहाल नीतीश के साथ चलना है, इसलिए तकरार और तनाव से बचिए. गठबंधन मजबूरी है, लेकिन अगले साल के लोकसभा चुनाव तक मजबूरी है. इसलिए नीतीश जैसे नेताओं को नाख़ुश फ़िलहाल नहीं किया जा सकता.

Share This Article