सिटी पोस्ट लाइव : अमेज़न का प्राइम सेल आज से शुरू हो गया है. जिसके तहत अमेज़न इलेक्ट्रॉनिक्स समेत होम फर्निचर के अलावा तमाम कैटगरी में बम्पर डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं. यह सेल सिर्फ 36 घंटो तक चलेगी जो 18 जुलाई रात 12 बजे ख़त्म हो जाएगी. इस सेल में वनप्लस 6, वीवो V9, सैमसंग गैलेक्सी नोट8, मोटो G6, और हुवावे P20 प्रो के स्मार्टफ़ोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.
अमेजॉन की प्राइम डे सेल में ऑनर व्यू10 स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपए की बड़ी छूट मिलेगी. इसके बाद इस फोन की कीमत 29,999 रुपए में होगी. वहीँ ऑनर 7C का 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये का स्मार्टफोन 9,499 रुपए में मिलेगा. इसके साथ ही इस सेल में वनप्लस 6 जीतने का भी मौका है. अमेजॉन ने अपने ऐप यूजर्स के लिए एक क्विज कॉन्टेस्ट रखा है. इस क्विज में 5 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके सही जवाब देने पर यूजर लकी ड्रॉ के लिए रेजिस्टर हो जाएगा. इस लकी ड्रॉ के जरिए यूजर को वनप्लस 6 जीतने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स अमेजॉन प्राइम डे सेल में फ्लैश सेल का भी फायदा उठाया जा सकता है. यह फ्लैश सेल 16 जुलाई को दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे होगी. आपको बता दें कि अमेजॉन की प्राइम डे सेल 2018 में 200 नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे. जिसमे वनप्लस, सेनहाइजर, गोदरेज, क्लाउडवॉल्कर, सीगेट और सैमसंग जैसे बड़े ब्रैंड के प्रोडक्ट सस्ती रेंज में दिए जायेंगे. अमेजन प्राइम डे सेल में एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा अमेज़न पे से पेमेंट करने पर 10% कैशबैक का ऑफर भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है. आपको बता दें कि अमेजन की ये सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही है. नॉन-प्राइम मेंबर्स इस सेल में भाग नहीं ले सकते. प्राइम मेंबर्स बनने के लिए आपको 999 रुपए चुकाने होंगे, जिसकी वैलिडिटी एक साल तक रहेगी. अगर आप एक साल की मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं, तो सिर्फ 129 रुपए देकर एक महीने की प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.