भोजपुर में पेट्रोल पम्प पर डाका, 4 लाख की लूट, दबोचा गया एक लूटेरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आरा  से एक बड़ी खबर आई है. खबर के अनुसार नकाबपोश अपराधियों ने भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही के पास रविवार की देर रात हमला कर एक पेट्रोल से 4 लाख रुपये लूट लिया है. यह हमला रात दो बजे चार नकाबपोश अपराधियों ने किया . इस लूट की घटना से ईलाके में दहशत है. इस लूट की वारदात में किसी के जानमाल को कोई नुकशान नहीं पहुंचा है .लेकिन पेट्रोल पम्प का  एक कर्मचारी बुरी तरह जख्मी है. डकैतों ने बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई की है.

आरा सिटी पोस्ट संवाददाता  अभिषेक के अनुसार  टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही के पास स्थित इस पेट्रोल पम्प के एक कर्मी को  उस समय अपराधियों ने कब्ज़ा में ले लिया जब वह रात दो बजे के बाद पेशाब करने के लिए कमरे से बाहर निकला. जब उसने चीखने चिल्लाने की कोशिश किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी .उसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर का शीशा तोड़ कर लगभग 4 लाख रुपया लूट लिया . पेट्रोल पम्प्कर्मी के अनुसार  बाइक पर सवार होकर लूटेरे आये थे और उनकी संख्या चार ही थी.

इस लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची .कुछ ही घंटों के अन्दर पुलिस ने एक लूटेरे को धर दबोचने का दावा भी किया है.सूत्रों के अनुसार लूटेरों के बारे में पेट्रोल पम्प कर्मी से जानकारी लेने के बाद पुलिस को एक लूटेरे को पकड़ने में कामयाबी मिल गई है .मामले की जांच कर रही पुलिस को आशंका है कि इस लूट काण्ड में पेट्रोल पम्प का कोइक्प कर्म्च्री भी शामिल है. उसी की सूचना पर ये लूट हुई है. पुलिस बाकी तीन लूटेरों की तलाश कर रही है. लूट कपीसा अभीतक वरामद नहीं हुआ है.

Share This Article