आज नीतीश के गढ़ बिहारशरीफ पहुंचे तेजप्रताप,कानून-व्यवस्था को लेकर करेगें हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप अपने चुनाव क्षेत्र महुआ में सातू पार्टी करने के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा के लिए निकल गए हैं.तेजप्रताप आज  आज बिहारशरीफ जा रहे हैं. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है. तेजप्रताप यादव पटना से डेढ़ बजे बिहारशरीफ के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. रास्ते में मजार पर वो चादर चढ़ाएगें और फिर बिहारशरीफ पहुँच कर वहां एक कार्यक्रम में भाग लेकर नीतीश कुमार के गढ़ में उनके खिलाफ जहर उगलेगें .

prog

टाउन हाई स्कूल बिहारशरीफ में तेजप्रताप का एक कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में बिहारशरीफ में हाल के दिनों में हुए बड़े बड़े अपराधिक वारदातों को मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार को उनके गढ़ में घेरने की कोशिश करेगें.वहां लगभग एक घंटा रुकने के बाद वो अपने क्षेत्र महुआ के लिए प्रस्थान कर जायेगें. वहां पर कई शादी समारोह में भाग लेगें और फिर रात दस बजे तक पटना लौट जायेगें.

गौरतलब है कि तेजस्वी जहाँ भी जाते हैं वहां  पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनते हैं. नीतीश सरकार पर खूब भड़ास भी निकालते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने जनता दरबार लगाकर जररूतमंदों की समस्याएं सुलझाने की भी कोशिश की. माना जा रहा है कि अब वह नालंदा जाकर सीधे सीएम नीतीश के गृह जिला से उनको चुनौती देंगे.

Share This Article