सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद बिहार के जंगलों में शरण लिए नक्सलियों के खिलाफ अब बिहार पुलिस ने भी काम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बिहार के नवादा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. शुक्रवार की मध्य रात्रि से नक्सलियों की जमावड़े की सूचना पर नवादा, गया और झारखंड राज्य के कोडरमा के तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रात 12 बजे से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भानेखाप, चोरडिहा, बसबंदरी, हीराखाप, आदि कई जंगली इलाकों के गांव में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपेरशन चलाया है. नवादा का एक हिस्सा गया और झारखंड के कोडरमा सीमा से भी लगता है इस वजह से गया और कोडरमा की तरफ से भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे नवादा एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि पहली बार इतना भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को रजौली के नक्सल प्रभावित जंगली इलाकों में उतारा गया है. सुरक्षा बल के जवान रात से ही जंगल के चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिए हैं. एएसपी अभियान ने बताया कि झारखंड की तरफ से एक बड़े नक्सलियों का जत्था इस इलाके में घुसने की सूचना प्राप्त हुई.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में झारखण्ड से कैदकों नक्सलियों को जमुई और नवादा के जंगलों में जाते हुए देखा गया है. ऐसी ही सूचना जैसे ही नावाला पुलिस को मिली नवादा एसटीएफ,एसएसबी, जिला स्वाट, कोडरमा की तरफ से कोबरा एवं जगुआर, गया कि तरफ से कोबरा सीआरपीएफ के कुल 5 पार्टी अलग अलग एंट्री पॉइंट्स से इन इलाकों में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है. झारखंड में हो रहे नक्सलियों के साथ ताबड़तोड़ मुठभेड़ से नक्सली बौखलाए हुए हैं और बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में शरण लेने की फिराक में है. इसी को लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.