सिटी पोस्ट लाइव : अब ट्रेन में सफ़र करना खतरे से खाली नहीं खासतौर पर जब आप बिहार में सफ़र कर रहे हैं. आये दिन ट्रेन में लूटपाट ,मारपीट और हत्या की खबरें आती रहती हैं. अब एक खबर छपरा जिले से आई है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेल खंड पर पर चलती ट्रेन से एक यात्री को अपराधियों ने फेंक दिया. रात भर यह यात्री दर्द से कराहता रहा. कोई मदद के लिए नहीं आया. सुबह में जब लोगों की नजर इस घायल यात्री पर पडी तो उन्होंने इस घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया . गांव के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
घायल यात्री का नाम नवल किशोर सिंह है. वह मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर गांव के निवासी है. घायल यात्री ने बताया कि कुर्ला से वह जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था. इसी दौरान रात में लूट पाट के दौरान अपराधियों ने मार पीटकर घायल कर दिया और विरोध करने पर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.अपराधियों ने ढाई हजार रुपये भी छीन लिए . घायल के परिजनों को अस्पताल प्रशासन ने सूचना दे दी है . सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर चले गये. इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. चिकित्सकों के अनुसार, घायल के सिर में गंभीर चोट लगी है.
इस सनसनीखेज घटना के बाद रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. छपरा से गुजरने वाली ट्रेनों में हाल के दिनों में यहां ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.. छपरा जीआरपी फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुट गया है. हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.लोग अब सवाल करने लगे हैं –क्या अब ट्रेन यत्र सुरक्षित नहीं रही ?