आशुतोष सिंह .
सिटीपोस्टलाईव डेस्क :देश के दुसरे नामी-गिरामी शैक्षणिक संस्थानों की तरह अब बिहार के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा छात्रों को बहुत जल्द मिलेगी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शुरू किये जा रहे “ऑनलाइन फैसिलेटेशन सिस्टम “ के तहत छात्र अब अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के जरिये किसी भी कॉलेज और स्कूल में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर के अनुसार इस साल जुलाई से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र घर बैठे किसी भी कॉलेज और स्कूल में दाखिलेके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.आनंद किशोर ने बताया कि रहे “ऑनलाइन फैसिलेटेशन सिस्टम “ को दो महीने के अन्दर शुरू कर देने का आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है.
गौरतलब है कि छात्रों को अबतक बिहार के स्कूल और कालेजों में दाखिले के लिए बहुत चक्कर लगाना पड़ता था .अब “ऑनलाइन फैसिलेटेशन सिस्टम “ शुरू हो जाने के बाद उन्हें इस चक्कर से छुटकारा मिल जाएगा . अब छात्रों को हर स्कूल कॉलेज के साईट पर अलग अलग जाकर ऑनलाइन आवेदन नहीं देना होगा.बोर्ड के इस “ऑनलाइन फैसिलेटेशन सिस्टम “ के जरिये वो एक जगह अपना डिटेल्स देंगे और उन्हें अपने मनपसंद संस्थानों में दाखिला मिल जाएगा .
सरकार के इस नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद अब कोई भी कॉलेज स्कूल इंटर और स्नातक में अपने वेबसाईट के जरिये सीधे ऑनलाइन आवेदन नहीं ले पायेगा .अब छात्र एकबार नामांकन के लिए अपने सभी जरुरी कागजातों को स्कैन करायेगें और 300 का शुल्क देकर किसी भी स्कूल कॉलेज में नामांकन के लिए अप्लाई कर पायेगें .यानी अलग अलग कॉलेज के लिए अलग अलग रजिस्ट्रेशन कराने का उनका खर्च भी बचेगा और समय भी .