सिटीपोस्टलाईव : राजस्व भूमि सुधार विभाग ऑनलाइन दाखिल –खारिज करने की तैयारी कर चूका है.विभाग के अनुसार 16 अप्रैल 2018 से पटना समेत 21 जिलों के 104 प्रखंडों में ऑनलाइन दाखिल –खारिज करने की व्यवस्था शुरू हो जायेगी .16 अप्रैल से दाखिल –खारिज से संबंधित आवेदन ऑनलाइन दिए जा सकेगें और ऑनलाइन ही निबटारे की व्यवस्था भी शुरू हो जायेगी.
गौरतलब है कि दानापुर और फुलवारीशरीफ में पहले से ही ऑनलाइन दाखिल खारिज करने की प्रक्रिया शुरू है और अब पटना के जिलाधिकारी ने 16 अप्रैल से और जिले के 9 प्रखंडों में ऑनलाइन दाखिल खारिज करने की प्रक्रिया शुरू कर देने का निर्देश दे दिया है.डीएम के अनुसार दाखिल खारिज करने की प्रक्रिया जानने के लिए आम लोग दाखिल-खारिज पोर्टल www.land.bihar.gov.in लॉगऑन कर सकते हैं.