सीटों के बटवारे का फ़ॉर्मूला फाइनल, पासवान और कुशवाहा की सहमति का इंतज़ार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के बीच गुरुवार की रात बंद कमरे में लगभग 35 मिनट की बातचीत में ये तय हो चूका है कि नीतीश कुमार ही लोक सभा चुनाव में बिहार एनडीए के चेहरा होगें. सीटों के बटवारे को लेकर भी दोनों के बीच सहमती बन गई है .लेकिन इसकी अपचारिक घोषणा दूसरे सहयोगियों रामविलास पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा के साथ बातचीत हो जाने के बाद होगी. सूत्रों के अनुसार 20-12-8 का फार्मूला लगभग तय है .इस फ़ॉर्मूले के अनुसार बीजेपी- 20, जेडीयू 12, पासवान 5,रालोसपा 2 और 1 सीट रालोसपा से अलग पार्टी बनाने वाले अरुण कुमार को दिया जा सकता है. इस फ़ॉर्मूले को लागू करने के लिए सबसे पहले पासवान को और उपेन्द्र कुशवाहा को मनाना पड़ेगा क्योंकि उन्हें अपनी सिटींग सीटें छोड़नी पड़ेगीं .

सूत्रों के अनुसार बीजेपी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 35 मिनट तक बंद कमरे में सीटों के बटवारे के साथ साथ आगामी चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की. अब बहुत जल्द ही नीतीश कुमार दिल्ली में अमित शाह से मिलेगें . गौरतलब है कि गुरुवार को  बीजेपी के नेता शाम 8 बजे से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुँचने लगे थे.अमित शाह खुद वहां साढ़े आठ बजे पहुंचे.डिनर पर ही आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू हुई. इस मीटिंग में बीजेपी की तरफ से अमित शाह के अलावा सुशील मोदी, नित्यानंद राय, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, भूपेंद्र यादव और नागेंद्र नाथ शामिल हुए जबकि जदयू के तरफ से नीतीश कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, ललन सिंह, आरसीपी सिंह और विजेंद्र यादव शामिल हुए.

गुरुवार को दिन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साफ कहा कि नीतीश कुमार कहीं जाने वाले नहीं हैं. वे हमारे साथ हैं. विपक्ष लार टपकाना बंद करे. नीतीश कुमार कभी करप्शन के साथ नहीं रह सकते. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश के साथ एडनीए बिहार में सभी 40 लोकसभा की सीटें जीतेगा. विपक्ष के एनडीए के एकजुट होने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. एनडीए की ताकत बढ़ी है. चंद्रबाबू नायडू गए तो पुराने सहयोगी नीतीश कुमार हमारे साथ आ गए.

Share This Article