सिटी पोस्ट लाइव : सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाए जाने के मामलों को सरकार द्वारा गंभीरता से लिए जाने और कंपनियों को चेतावनी दिए जाने के बाद अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर उन तमाम खातों को फालोअर्स की सूची से हटा रहा है जिन्हें हाल ही में संदेह के आधार पर बंद किया गया है. ट्विटर के इस कदम से तमाम सेलब्रिटी के फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आ सकती है.ट्विटर ने बुधवार को अपने अधिकृत हैंडल पर ऐलान करते हुए लिखा है – ‘हम ट्विटर पर भरोसा बनाने और स्वस्थ चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. फॉलोअर्स की संख्या अर्थपूर्ण और सही होनी चाहिए. हम बंद हुए खातों को लोगों के फॉलोअर्स सूची से हटा रहे हैं.
हालांकि ट्विटर ने साफ किया है कि इससे वास्तविक सक्रिय यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ट्विटर के इस कदम से फालोअर्स खरीदने का खेल खत्म हो जाएगा. अक्सर फालोअर्स बेचने वाली वेबसाइट या संस्थाएं फर्जी ट्विटर प्रोफाइल बनाकर लोगों की फालोअर्स की संख्या बढ़ाती हैं.हाल में जिन ट्विटर यूजर्स ने अपना खाता सत्यापित नहीं किया या पासवर्ड नहीं बदला है, उन खातों को बंद कर दिया गया है.फर्जी खबरों का विस्तार और ट्रोलिंग को रोकने के लिए ट्विटर करोड़ों फर्जी खातों पर लगाम लगा रहा है.
ट्विटर ने पिछले मई और जून में सात करोड़ से ज्यादा फर्जी खाते बंद कर दिए हैं. यानी हर दिन 10 लाख फर्जी खाते बंद किए गए. ट्विटर सितंबर 2017 से फर्जी खातों की जांच का अभियान चला रहा है. 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्विटर के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा है. 14 फीसदी फर्जी यूजर्स हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों में. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के 33 फीसदी फर्जी फालोअर्स हैं और देश के कई प्रमुख राजनेताओं 30 फीसदी तक फर्जी फालोअर्स हैं. गौरतलब है कि 33 करोड़ 60 लाख लोग दुनिया भर में ट्विटर इस्तेमाल करते हैं. भारत में ट्विटर के 2 करोड़ 32 लाख सक्रिय फालोअर हैं.