सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से स्टे फतुहा थाने के कृपालटोला और समसपुर बाजार के लोगों ने जमकर गुंडागर्दी की. दोनों गावों के लोग आपस में भीड़ गए . पटना के सपुर श्मशान घाट का मैदान हिंसक और खूनी मैदान के रूप में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई. दोनों तरफ से चली गोलीबारी से पूरा ईलाका दहल गया. लोग डर से इधर उधर भागने लगे. लगभग 20 राउंड गोलियां चलीं . इस गोलीबारी में एक व्यक्ति जैसे ही घायल हुआ स्थिति और बिस्फोटक हो गई .दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गई. सूत्रों के अनुसार आपसी बर्चस्व को लेकर कृपालटोला और समसपुर बाजार के लोगों के बीच विवाद चला आ रहा था. गुरुवार की शाम दोनों गांवों के लोग अपनी ताकत आजमाने के लिए आमने सामने हो गए. फिर क्या था रण क्षेत्र बदल गया ईलाका . दोनों ओर से करीब पच्चीस राउंड गोलियां चलीं और जमकर रोड़ेबाजी हुई.घटना में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घंटे भर जमकर हुई रोड़ेबाजी में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
घटना के बाद इलाके की सड़कों पर सभी ओर ईंट के टुकड़े बिखरे पड़े थे. सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष नागेंद्र पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उपद्रवी लोग फ़रार हो चुके थे. थानाध्यक्ष ने सात-आठ राउंड गोली चलने की पुष्टि की है. हालांकि घटना के प्रत्यक्षदर्शी करीब 20 से 25 राउंड गोली चलने की बात कह रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार इस घटना में कृपालटोला निवासी रूदल राय के 19 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार को पेट में गोली लग गई. इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल में रघुवीर को फतुहा पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर नहीं रहने के कारण उसे पीएमसीएच ले जाना पड़ा .