चटपटी खाने के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा की बेच दी आंसरशीट्स, मामला नालंदा का

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के साथ एक से एक कांड हो रहा है. पहले  गोपालगंज से मैट्रिक परीक्षा की 40 हजार कापियां गायब हो गेन और अब नालंदा जिले से बोर्ड की परीक्षा की कापियों के गायब हो जाने का माला सामने आया है.  बिहार थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलेजिएट स्कूल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 82,874 कापियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह मामला उस समय खुलासा हुआ जब बोर्ड के कर्मचारी वर्ष 2016 की मैट्रिक की कॉपियां लेने बिहारशरीफ पहुंचे. कॉपियां नहीं मिलने पर उन्हें वापस खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी रामसागर सिंह ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की.उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में चोरी नहीं हुई बल्कि स्कूल के कर्चमारियों  ने इसे मैट्रिक की कॉपियां बेच दी है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी रामसागर सिंह ने इस मामले में स्कूल के सभी लोगों से पूछताछ की है. फ़िलहाल इस मामले में  प्रिंसिपल नीतू भारती और चार चपरासी शक के दायरे में हैं. इधर, शिक्षक सुनील कुमार का कहना है कि स्कूल चोरों, जुआरियों, नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.ऐसा माना जा रहा है कि जिस तरह से बच्चे पहले चटपटी खाने के लिए जिस तरह से घर के पुराने बर्तन बेच देते थे उसी तरह से आजकल स्कूल के कर्मचारी चटपटी खाने के लिए एक्साम की कापियां बेंच दे रहे हैं.

Share This Article