बेंगलुरु में बाल-बाल बचे इंडिगो में सवार 328 यात्री, आसमान में आमने-सामने आये 2 विमान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेंगलुरु में बाल-बाल बचे इंडिगो में सवार 328 यात्री, आसमान में आमने-सामने आये 2 विमान . बेंगलुरु में इंडिगो एयरलाइन्स के दो विमान आसमान में एल दुसरे से टकराने से बच गये, जिस से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इनमें से एक विमान का संचालन कोयंबटूर-हैदराबाद के बीच था तो दूसरे का बेंगलुरु-कोच्‍चि के बीच. अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मुताबिक 10 जुलाई के दिन बेंगलुरु के आसमान के ऊपर उड़ान भर रहे 2 इंडिगो एयरलाइंस के विमान एक-दूसरे के काफी करीब आ गये. सेकेंड भर के फासले पर दोनों विमान थे, लेकिन सही समय पर सतर्कता बरती गयी और बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

 

आपको बता दें कि 10 जुलाई के दिन बंग्लुरु एयरबेस के ऊपर उड़ान भर रही इंडिगो की कोयंबटूर से हैदराबाद की फ्लाइट 6E 779 और बंग्लुरु से कोच्ची की फ्लाइट 6E 6505 के बीच टक्कर होने से बची. एयरलाइंस के विमान एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. सेकेंड भर के फासले पर दोनों विमान थे. इंडिगो का कहना है कि मामले की जानकारी रेगुलेटर को दे दी गई है. इंडिगो के मुताबिक, -“हैदराबाद की फ्लाइट में करीब 162 पैसेंजर थे. वहीं, कोच्ची की फ्लाइट में करीब 166 पैसेंजर्स थें. दोनों विमानों के बीच की दूरी महज 200 फीट की थी. विमान के टकराने से पहले ट्रैफिक कॉलिजन एवॉयडेंस सिस्मट (TCAS) का अलर्म बचने से हादसा टल गया”. रिपोर्ट के मुातिबक, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड (AAIB) ने मामल की जांच शुरू कर दी है. हालंकि यह पहली बार नहीं है, बी ऐसी घटना हुई है. इस से पहले भी कई बार इंडिगो के विमान टकराने से बच चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले साल नंवबर में इंडिगो के एक विमान में लैपटॉप फटने से अफरा-तफरी मच गयी थी.

Share This Article