सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पटना में एक बड़ा राजनीतिक बयान देकर सियासी हलके में बवाल मचा दिया है. लोक सभा तैयारी में सभी पार्टियाँ जुटी हैं. आज अमित शाह भी पटना पहुंचे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत भी पटना पहुंचे हैं. उन्होंने पटना में ये कहकर न्य सियासी बवाल खड़ा कर दिया कि कांग्रेस जेडीयू- आरजेडी के लिए मजबूरी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार में अपने बूते पर चुनाव लड़कर अपनी सरकार बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
गौरतलब है कि अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण नेता हैं. ऐसे में उन्हें आरजेडी और कांग्रेस को एक मजबूर पार्टी की संज्ञा देकर और अपने बूते पर सरकार बनाने की कोंग्रेस द्वारा कोशिश किये जाने की बात कर न्य सियासी भूचाल ला दिया है.अशोक गहलोत ने ये भी कह दिया कि आरजेडी और जेडीयू के नेता बूढ़े हो गए हैं.इसलिए कांग्रेस को अपने बूते पर चुनाव लड़ने की कोशिश करनी चाहिए.आरजेडी अशोक गहलोत के बयान से हैरान है. आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र ने कहा कि गहलोत कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वो ऐसा नहीं बोल सकते. अगर ऐसा कहा है तो यह स्लिप ऑफ़ टांग होगा. उनकी जीभ फिसल गई होगी. बिहार में आरजेडी के बिना कांग्रेस की कोई वजूद नहीं है.
लेकिन अशोक गहलोत के बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता .दरअसल, कांग्रेस को आरजेडी द्वारा पिछले लोक सभा चुनाव की तरह दगा दे दिए जाने का डर सता रहा है. पिछले लोक सभा चुनाव में लालू यादव ने तीन से ज्यादा सीटें देने से मना कर दिया था.कांग्रेस को आखिरकार अकेले सभी 40 सीटों पर उतरना पड़ा था.इसबार भी ऐसा ही न हो जाए, कांग्रेस आलाकमान ने आरजेडी पर दबाव बनाने के लिए अभी से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.अशोक गहलोत के बयान को भी राजनीतिक पंडित आरजेडी पर दबाव बनाए की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं.