पीएमसीएच के एएनएम स्कूल में परीक्षार्थियों से खुल्लेयाम हो रही थी वसूली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पीएमसीएच के एएनएम स्कूल में सूबे के निजी स्कूलों की परीक्षा चल रही थी. इसमें छात्राओं से सेंटर मैनेज करने के नाम पर मोटी राशि वसूली गई. यह राशि सेंटर पर सभी परीक्षकों व संस्थान के लोगों में बांटने के नाम पर वसूली की गई. परीक्षा कक्ष में स्कूल के भी कर्मचारी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. लेकिन दलालों की इंट्री फ्री थी. दलाल नर्सिग प्रायोगिक परीक्षा कक्ष में बेधड़क दलाल आ-जा रहे थे. एक छात्रा ने ही  इस वसूली की सूचना सिटी पोस्ट लाइव की टीम को दी. तबतक वहां कई और भी पत्रकार पहुँच चुके थे. मामले की पड़ताल करने पहुंची सिटी पोस्ट लाइव की टीम के सामने एक पत्रकार ने  टीओपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को 9473305016 पर फोन पर इस धांधली की सूचना दी.उनसे एएनएम स्कूल  आने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं पहुंचे.

फिर पीएमसीएच प्राचार्य डॉ. अजीत वर्मा को जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में होने का हवाला देकर मामले को टाल दिया.फिर पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर को 9431822156 पर मामले की जानकारी दी गई.लेकिन  उन्होंने भी मामला अस्पताल प्रशासन के अधीन होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. तब पीएमसीएच उपाधीक्षक कर्नल डॉ. अहमद अंसारी को मामले की जानकारी दी गई. वह एएनएम स्कूल पहुंचे. उन्होंने एक संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ शुरू की  तो उसने  रंजन नाम के एक व्यक्ति द्वारा  20 हजार रुपये छात्रों से वसूल करने का राज खोल दिया.

अनसारी एएनएम स्कूल प्राचार्य के कमरे में पहुंचे.प्राचार्य को जमकर फटकार लगाईं .लेकिन इस बीच दलाल  रंजन मौका पाकर भाग निकला .तब उन्होंने मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल अख्तर अली, सुरक्षा पदाधिकारी पूर्व डीएसपी सूर्य नाथ सिंह को बुलाया और प्रायोगिक परीक्षा रूम से मुकेश कुमार सिंह को धर दबोचा.उसके पास छात्रों से वसूली गई राशि का पर्चा बरामद हो गया . मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी ने पीरबहोर थाने की पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. मुकेश वैशाली जिले के महनार के पहाड़पुर इलाके का रहने वाला है.

Share This Article