किसी में इतनी ताकत नहीं कि आरक्षण खत्म कर दे – नीतीश कुमार

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव, बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा किसी की इतनी ताकत नहीं कि आरक्षण खत्म कर दे। ये बिल्कुल ही असंभव बात है। जब तक यह धरती है आरक्षण रहेगा, हम नही जानते कौन आरक्षण के बारे में क्या सोचता है और क्या बोलता है? सब लोग समझ लें आरक्षण के साथ कोई भी छेड़ छाड़ नही कर सकता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के हज भवन में जदयू की तरफ से बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं| नीतीश ने कहा कि हम किसी से बिना वजह तकरार की या बेवजह बयानबाजी की जरूरत नहीं समझते। इस दुनिया में किसी की बोली नहीं टिकती, सब खत्म हो जाता है। ऊपर जाने के बाद काम ही रह जाता है। अपने काम के लिए हमें किसी के प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों को समाज को तोड़ने में यकीन है, लेकिन हम समाज को जोड़ने में यकीन करते हैं। उन्होंने कहा और कांग्रेस आज आरक्षण की बात करते हैं। राजद-कांग्रेस बतायें कि उन्होंने 2001 में पंचायत चुनाव में क्यों नही आरक्षण दिया? मंशा और काम करने का तरीका होना चाहिए, आज समाज के उपेक्षित लोगों को उनकी भागीदारी मिल रही है।

Share This Article