कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का जलवा बरक़रार, जीता 23वां गोल्ड

City Post Live - Desk

कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार भारतीय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं| गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है| विनेश फ़ोगाट ने कनाडा की जेसिका मैकडोनल्ड को 50 किलोग्राम कैटेगरी के फ़ाइनम मुक़ाबले में हराकर भारत को महिला रेसलिंग में पहला स्वर्ण पदक दिलाया| सुमित मलिक ने 125 किलोग्राम मेंस फ़्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया| उनके सामने नाइजीरिया का पहलवान था जो चोट लगने की वजह से बाहर हो गया| इससे पहले सुमित ने पाकिस्तान को तय्यब रज़ा को 10-4 से हराया| भारत इसके साथ ही गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में अब 23 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं|

Share This Article