अब विश्‍व हिंदू परिषद पर चलेगा विष्‍णु सदाशिव कोकजे का राज

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : विश्‍व हिंदू परिषद के 52 साल के इतिहास में पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए हुए चुनाव में विष्‍णु सदाशिव कोकजे ने जीत हासिल कर ली है. प्रवीण तोगड़िया के नजदीकी राघव रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए कोकजे ने 131वोट के साथ विजयी हुए. चुनाव में कुल 192 वोट डाले गए जिसमें 60 वोट राघव रेड्डी को मिले. आपको बता दें कि विष्णु सदाशिव कोकजे हिमाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर एवं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं. उनकी शिफारिश खुद आरएसएस ने की थी. आरएसएस काफी दिनों से विश्‍व हिंदू परिषद का चुनाव करना चाहती थी. बताया जाता है कि प्रवीण तोगड़िया के मोदी सरकार विरोधी बयानों से नाराज थी. इस चुनाव के बाद तोगड़िया का विश्व हिन्दू परिषद् से पत्ता साफ़ हो गया है. चुनाव से पहले तोगड़िया ने आरोप लगाया था कि वीएचपी की वोटर लिस्ट में 40 फर्जी वोटर हैं. जबकि परिषद के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया के साथ आए कुछ बाहरी लोगों ने वीएचपी के दफ्तर आरके पुरम में आकर धक्का-मुक्की की और चुनाव को बाधित करने का प्रयास किया. उनका आरोप है कि यह इसलिए किया गया, ताकि बाहर से आने वाले लोग भ्रमित हो जाएं और चुनाव में वोट डालने ना आ पाए. अब देखना है कि विष्‍णु सदाशिव वीएचपी को किस मुकाम पर लेकर जाते हैं.

Share This Article