सिटी पोस्ट लाइव : अगर आपको इमरजेंसी में हवाई जहाज का टिकेट चाहिए तो कम्पनियाँ आपसे टिकेट का कई गुना दाम वसूल लेती हैं..लेकिन जब उन्हें टिकेट बेचना हो तो आपको 5 हजार रुपये का टिकेट वो 1212 रुपये में भी ऑफर कर सकती हैं. हवाई उड़ान भरनेवालों के लिए एक बढ़िया मौका है. अब हवाई जहाज का टिकेट आप महज 1212 रुपये में बुक करा सकते हैं. इतनी छोटी रकम में आप अंतराष्ट्रीय उड़ान भी भर सकते हैं. इस सस्ती टिकेट की बुकिंग शुरू हो चुकी है . आप भी इसे 10 जुलाई से 13 जुलाई के बीच बुक कर सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रहे, पहले आओ, पहले पाओ वाली शर्त है यहाँ. यानी ये किराया शुरूआती है. आप जितनी देर करेगें किराया उतना ज्यादा होता जाएगा . शुरुआती किराया 1,212 रुपये है.
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 3000 रुपये तक मूल्य के टिकट खरीदेगें तो 5 प्रतिशत का कैशबैक का लाभ भी आपको मिल सकता है. सस्ते किराये के लिए मशहूर इंडिगो की इस सेल इस विमानन कंपनी के 6E नेटवर्क एरिया में दी जा रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय रूट भी शामिल हैं. इस स्कीम के तहत 12 लाख सीटों की पेशकश की गयी है. इंडिगो के इस स्कीम के तहत बुक किये गए टिकेट पर 25 जुलाई से अगले वर्ष 30 मार्च के बीच यात्रा की जी सकती है. कंपनी ने यह पेशकश अपनी 12 वीं वर्षगांठ के अवसर पर की है .
इंडिगो का यह किफायती हवाई सेवा ऑफर सिर्फ चार दिन के लिए है. अगर आपने शुरुवात में टिकेट बुक कर लिया तो मामला बहुत सस्ते में निबट सकता है . बुकिंग शुरू होने के साथ ही लोग इस स्कीम को लूटने के लिए टूट पड़े हैं. इंडिगो के मुख्य रणनीति अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि हमें भारतीय एयरलाइन सीटों की सबसे बड़ी बिक्री की घोषणा करके खुशी महसूस हो रही है. चार अगस्त को इंडिगो 12 वर्ष की हो रही है और इस अवसर को और यादगार बनाने के लिए हमने किफायती कीमत में अपने 57 शहरों के नेटवर्क पर 12 लाख सीटों की पेशकश की है.