सिटी पोस्ट लाइव :समस्तीपुर में बोलेरो-ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत,7 लोग घायल. बिहार के समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी दलसिंहसराय NH28 के हुरैया में पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गयी वहीँ इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के NH 28 रूपौली गांव के पास का है, जहां देवघर से मधुबनी वापस लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया.
ख़बरों के मुताबिक़ टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. इस घटना से बोलेरो में सवार 9 लोगो मे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी. बोलेरो में सवार सभी लोग मधुबनी जिला के बेलाही से देवघर पूजा करके लौट रहे थे. मरने वालों की पहचान रामलाल मंडल उम्र (62 वर्ष),और ममता देवी उम्र (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. वही दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज NH28 पर स्थित स्थानीय निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. जिसमे एक की स्थिति नाजुक होने के कारण नारायणी हॉस्पिटल रेफेर कर दिया गया है.
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट –
यह भी पढ़ें – अपनी सालगिरह पर इंडिगो दे रहा है बम्पर डिस्काउंट,सिर्फ 1212 रुपये में मिलेंगी