बिहार के VIPs के सुरक्षा में 141.95 करोड़ होते हैं सालाना खर्च

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव, बिहार में सरकारी अंगरक्षक लेकर चलना नेताओं के लिए ‘स्टैटस सिंबल’ का विषय है। बिहार में लोग पुलिस सुरक्षा की मांग केवल अपनी जानमाल की सुरक्षा के लिए नहीँ करते हैं| यहां सरकारी अंगरक्षक लेकर चलना न केवल राजनेताओं के लिए बल्कि नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों और यहां तक कि नौकरशाहों व नव धनाढ्यों के लिए भी ‘स्टैटस सिंबल’ का विषय  है। पिछले साल बिहार सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर बताया था कि बिहार में 3,591 ऐसे वीआइपी हैं जिन्हें सरकार ने अपने खर्च पर अंगरक्षक उपलब्ध करा रखा है। इनकी सुरक्षा में बिहार पुलिस ने अपने बल कुल क्षमता का 12 प्रतिशत बल तैनात कर रखा है। इतना ही नहीं, इनकी 3,591 वीआइपी व वीवीआइपी पर सरकार हर साल 141.95 करोड़ रुपये खर्च करती है। यह राशि उस सरकारी खजाने का है जिसे सरकार खुद जनता की गाढ़ी कमाई मानती है।

Share This Article