सिटीपोस्ट लाइव : “तू डाल -डाल तो मैं पात-पात ” की तर्ज पर बिहार में शराब का कारोबार चल रहा है .पटना पुलिस आये दिन छापे डालती रहती है शराब की खेप पकड़ने के लिए लेकिन हर बार शराब के कारोबारी नयी नयी तकनीक अपनाकर उसके पसीने छोड़ा रहे हैं.पटना पुलिस ने शनिवार को एक दूध के खटाल से शराब के ठेका चलाये जाने के रैकेट का खुलासा किया है. आमतौर पर खटाल में दूध -उत्पादन होता है और वहां लोग दुःख की खोज में ही जाते हैं .लेकिन पटना के खटाल में दूध के साथ शराब फ्री मिल रहा है .राजधानी के इन खातालों से आप एक लीटर दूध मंगाते हैं तो एक लीटर शराब आपको मुफ्त मिल जायेगी.ये दीगर बात है कि इन खटालों में दुडक की कीमत हजारों रुपये लीटर होती है.
पटना के कंकरबाग के चिरैया टांड इलाके के एक खटाल में पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां दूध कम शराब ज्यादा मिली.यहाँ पर शराब की बोतलें गोबर के ढेर में मिलीं .पटना पुलिस ने इस खटाल में लगे गोबर की ढेर से 21 बोतल शराब बरामद की है.पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है कि इस खटाल से दूध के साथ -शराब की फ्री होम डिलीवरी होती थी .यानी ग्राहक खटाल मालिक को फोन कर दूध मांगता था और उसके पास शराब की बोतल पहुँच जाती थी.इस खटाल से घर घर शराब पहुंचाने का यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था .लेकिन आज एक गुप्त सूचना पर पटना पुलिस ने खटाल पर छापा डाल दिया .वैसे तो शराब की होम डिलीवरी के काम में बहुत लोग लगे हैं लेकिन खटाल से शराब की होम डिलीवरी का अपने तरह का यह पहला मामला है.
अब पटना पुलिस इस मामले के खुलासे के बाद राजधानी सभी खटालों पर नजर रखनेवाली है .पटना एसएसपी मनु महाराज ने सभी थानेदारों को अपने अपने ईलाके के खटालों की पड़ताल करने का आदेश भी दे दिया है .