पटना : राजीव नगर थाने के बाहर खड़ी पांच बाइक जलकर खाक

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव, पटना : राजीव नगर थाने के बहार खड़ी बाइक के टंकी में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि थाने के बहार खड़ी बाइक से अचानक स्पार्क होने की आवाज आई. जब लोगों ने देखा तबतक बाइक में बिस्फोट के साथ आग लग चुकी थी. यह आग इतना भयावह था कि पास कड़ी चार बाइके भी इसकी चपेट में जलकर खाक हो गई. फ़िलहाल इस घटना की असली वजह का पता नहीं चला है, लेकिन लोगों का मानना है कि टंकी में आग लगने का मुख्य कारण गर्मी भी हो सकती है.

Share This Article