सिटीपोस्ट लाइव : आईपीएल के इस सीजन में आज दो दिग्गज आमने आमने टकराने वाले हैं. एक तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गंभीर तो दूसरी तरफ पिछली बार आईपीएल सीजन की विजेता टीम के कप्तान रोहित. बता दें कि गंभीर इस सीजन दिल्ली की कमान सम्भाल रखे हैं. लेकिन गंभीर के आने से भी दिल्ली के भाग्य नहीं बदल रहे हैं. कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम इस सीजन के पहले दोनों मैच गवां चुके हैं. वही हाल मुंबई के भी हो रखा है. मुंबई की टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही है और उसे भी अपने पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट से और राजस्थान रॉयल्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में 10 रन से हराया है जबकि मुंबई को उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक विकेट से और सनराइजर्स हैदराबाद ने कल अंतिम गेंद पर एक विकेट से हराया. दोनों टीमें अपनी पहली जीत के लिए घायल पंक्षी की भांति तड़प रहे हैं. आज (शनिवार) को गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के साथ दिल्ली का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होना है. अब देखना है कि दोनों में से किस टीम को अपनी पहली जीत का स्वाद चखने को मिलेगा.