City Post Live
NEWS 24x7

रिक्शा चलाते चुनाव क्षेत्र में जनता के साथ सत्तू पार्टी करने पहुंचे तेजप्रताप

चाय के बाद तेजप्रताप ने अपने चुनाव क्षेत्र महुआ में समर्थकों के साथ किया सत्तू पार्टी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जैसा कि सिटी पोस्ट लाइव ने तीन दिन पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के बारे में लिखा था कि तेजप्रताप की लड़ाई अपने भाई तेजस्वी से नहीं बल्कि चुनौती लालू यादव के बाद पार्टी को बचाए रखने की है. तेजप्रताप यादव को पता है कि उनके समथकों को लालू स्टाइल नेता चाहिए. इसीलिए वो लालू यादव की तरह दिखना चाहते हैं, बनना चाहते हैं. सोमवार को तेजप्रताप लालू स्टाईल में ही अपने क्षेत्र की जनता से मिलने महुआ पहुंचे. अपने इस कार्यक्रम का नाम उन्होंने “सत्तू पार्टी विथ महुआ “ दिया है. यानी समर्थकों के साथ सत्तू खायेगें और उन्हें भी खिलाएगें .इस सत्तू पार्टी में राजनीति पर चर्चा होगी. इस सत्तू पार्टी को आकर्षक बनाने के लिए ठीक उसी तरह अपने लोगों के बीच सजे धजे रिक्शा पर सवार होकर पहुंचे, जिस तरह से लालू यादव रिक्शा पर सवार होकर पटना के सीबीआई ऑफिस पहुंचे थे.

ये ख़ास रिक्शा है. नया है. उसे सजाकर आरजेडी का स्पेशल रिक्शा बना दिया गया है. आरजेडी का झंडा लगा है. लालटेन टंगी है और रिक्शाचालक खुद तेजप्रताप बने हैं. एक तो तेजप्रताप पार्टी के झंडे और चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रहे हैं और दूसरे ये सन्देश दे रहे हैं कि वो लालू यादव का बेटा होने की वजह से ख़ास नहीं बल्कि आम व्यक्ति हैं. उनसे कोई मिल सकता है. कोई भी बात कर सकता है. रिक्शा अगर खाली है तो उसपे बैठ सकता है. ये नौटंकी तो केवल लालू यादव को ही आता है. लेकिन अब यह नौटंकी तेजप्रताप पर भी फिर बैठने लगा है. वो भी लालू अंदाज वाले ठेठ देशी नेता दिखने लगे हैं. वैसे भी शादी के बाद अपनी पत्नी को साईकिल पर घुमाने की तस्वीर वो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके  हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.