पटना में जमीन विवाद में एक व्यक्ति को भाला घोंपा, घंटों बाद नहीं पहुंची पुलिस

City Post Live

पटना में जमीन विवाद में एक व्यक्ति को भाला घोंपा, घंटों बाद नहीं पहुंची पुलिस

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी तो बेख़ौफ़ हैं. आम लोगों के मन से भी पुलिस का भय ख़त्म हो गया है. अब बात बात पर मारपीट और जानलेवा हमला कर देने की घटनाएं आम हो गई हैं. सोमवार की सुबह 9 बजे जमीन विवाद को लेकर चार भाईयों ने अपने चचेरे भाई को भाला घोंप कर गंभीररूप से जख्मी कर दिया. खबर के मुताबिक़ अगमकुवां थाना क्षेत्र के कुम्हरार  टोली के धर्मवीर यादव के साथ उनके चाचा हरिनंदन यादव से जमीन को लेकर झगडा चल रहा था. सोमवार की सुबह जब धर्मवीर यादव अपने घर के बाहर दातून से मुंह धो रहे थे, उनके चाचा हरिनंदन यादव के चार पुत्र आ गए. उनके साथ झगडा करने लगे. मारपीट शुरू कर दिया. इसी बीच के व्यक्ति ने धर्मवीर यादव के पेट में भाला घोंप दिया.गंभीर रूप से जख्मी धर्मवीर यादव को पटना के एनएमसीएच हॉस्पिटल के इमेर्गेंच्य में भारती कराया गया है. ईलाज शुरू हो गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के 5 घंटे के बाद भी अभीतक पुलिस नहीं पहुंची है. दिन दहाड़े हुये इस हमले से लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि इतनी देर हो जाने के बाद भी अभीतक थाने से कोई नहीं पहुंचा है. पूरे मोहल्ले के लोग आक्रोशित हैं. धर्मवीर यादव के घरवालों के अनुसार धर्मवीर के पिता के नाम पर जमीन है जिसके ऊपर उसके चाचा हरिनंदन यादव जबरन कब्ज़ा ज़माना चाहते हैं. यह जमीन विवाद का मामला अभी कोर्ट में है .लेकिन फिर भी उसके ऊपर  हरिनंदन यादव के पुत्रों ने कब्ज़ा जमा लिया है.

Share This Article