भारत की नंबर वन जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने गोल्ड के साथ वापसी कर रचा इतिहास

City Post Live - Desk

भारत की नंबर वन जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने गोल्ड के साथ वापसी कर रचा इतिहास

सिटी पोस्ट लाइव : चोट के कारण लगभग दो साल तक बाहर रहने वाली भारत की नंबर वन जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने गोल्ड के साथ वापसी का जश्न मनाया. दीपा ने तर्की के मर्सिन में चल रहे एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वॉल्ट कैटोगरी में गोल्ड अपने नाम किया. वर्ल्ड चैलेंज कप में दीपा का यह पहला मेडल है. त्रिपुरा की 24 वर्षीय जिम्नास्ट 2016 रियो ओलंपिक में वॉल्ट कैटोगरी में चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने 14.150 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. क्वालीफिकेशन राउंड में भी 13.400 के स्कोर के साथ दीपा टॉप पर रही थी.

अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी के साथ यहां आयी दीपा ने क्वालीफिकेशन में 11.850 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहकर बैलेंस बीम फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई किया. दीपा रियो ओलंपिक के बाद एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल) चोट से जूझ रही थीं और उन्होंने इसके लिए सर्जरी करायी थी. पहले वह कॉमनवेल्थ गेम्स में वापसी करने वाली थीं लेकिन रिहैबिलिटेशन में उम्मीद से ज्यादा समय के कारण वह गोल्ड कोस्ट में भाग नहीं ले सकीं. उन्हें एशियाई खेलों के लिए चुनी गई 10 सदस्यीय भारतीय जिम्नास्टिक्स टीम में भी शामिल किया गया है.

Share This Article