5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप पटना पुलिस की नजर में नहीं है गंभीर अपराध

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है. पटना पुलिस  तो यह मानने को तैयार ही नहीं कि पांच साल की बच्ची के साथ गैंग रेप हो सकता है. अगर शिकायत सामने आ भी गई तो वह इसे इतना  गंभीर मामला नहीं मानती कि मामला दर्ज किया जाए.पटना पुलिस  ने साबित कर दिया है कि अगर किसी गरीब की बेटी के साथ गैंगरेप हो जाए और बात मीडिया तक नहीं पहुंचे तो वह मामला भी दर्ज नहीं करेगी, अपराधियों को पकड़ने की बात तो दूर . एक पांच साल की बच्ची के साथ गैंग रेप हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से ही मना कर दिया. पीड़ित परिवार जब मीडिया के पास पहुंचा तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. जाहिर है ,वह कितनी सिद्दत के साथ इस मामले की जांच करेगी, क्योंकि वह इसे तो अपराध मानती ही नहीं.

पहले लोगों को अपनी जवान बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती थे.लेकिन अब तो दुधमुंही बेटियां भी सुरक्षित नहीं. दरिन्दे मासूम नन्हीं बच्चियों के साथ भी गैंग रेप करने लगे हैं. गैंग रेप की घटनाएं तो रोज कहीं न कहीं हो रही हैं .लेकिन पटना में एक ऐसा मामला आया है,जो हर बेटी के बाप को हिलाकर रख देगा.पटना के गर्दनीबाग में एक  5 साल की एक मासूम को दर्रिंदों को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इनकी दरिंदगी की वजह से बच्ची की हालत खराब बताई जा रही है. बच्ची के साथ रेप की वारदात को दो दिन पहले रेलवे लाइन के पास अंजाम दिया गया है.

पुलिस के अनुसार गर्दनीबाग के रोड नम्बर 31 में बच्ची अपने माता पिता के साथ रहती थी. वह  बच्ची दो दिन पहले अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी बीच दो युवक उसे बहाने से अपने साथ ले आये. रेलवे लाइन के किनारे उसके साथ रेप किया. इसी दौरान बच्ची की हालात बिगड़ गई. बताया जा रहा है की दोनों बदमाश बच्ची को इलाज कराने के लिए खुद ही ले गए. दोनों बदमाशों ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की. बच्ची के पिता को भी काफी धमकाया गया. जो सूचना मिली है, उसके अनुसार डराने धमकाने के बाद भी लड़की के पिता पुलिस के पास पहुंच गये. लेकिन गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने उसकी नहीं सुनी. बाद में मामला जब मीडिया में आया तो पुलिस टीम हरकत में आई.

गर्दनीबाग और महिला थाना की टीम जांच में जुटी. जिन दो युवकों ने रेप किया वो चितकोहरा में रेलवे लाइन के आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन दोनों की खोज शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर भी जांच करने गई थी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. वहीं गर्दनीबाग के थानेदार रविवार की देर रात तक रोड नम्बर 31 में बच्ची और उसके परिवार को खोजने में लगे थे. लेकिन उन्हें कोई मिला नहीं. सूचना है कि पीड़ित बच्ची का किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है. हालांकि पुलिस की प्रोपर जांच में बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

Share This Article