गिरिराज पर भड़के नीतीश, कहा- सरकार रहे या चली जाए, नहीं बख्शेगें ऐसे लोगों को

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी नेता ,केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों से जेल में जाकर मिलने और सरकार पुलिस पर बहुसंख्यक हिन्दुओं को झूठे मामलों में फंसाकर अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण किये जाने के अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद खफा हैं. पार्टी की  राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को नीतीश कुमार ने जमकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा.  उन्‍होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गिरिराज सिंह का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री जेल में जाकर दंगे के आरोपित से मुलाक़ात कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नवादा जेल में दंगा के आरोपित से मुलाक़ात के मकसद  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समझ गए हैं. उन्हें समझ में आ रहा है कि ये सबकुछ सामाजिक सद्भाव बिगड़ने के लिए लोगों को भड़काए जाने की कोशिश है. उन्होंने रविवार को जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार न किसी को बचाती हैं और ना फंसाती है. लेकिन ऐसा धंधा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह को चेताते हुए कहा  कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदयिकता से समझौता नहीं करेगी, चाहे सरकार रहे या चली जाए. नीतीश कुमार की बातों से साफ है कि वे सांप्रदायिकता के मुद्दे पर निबटने में नरमी नहीं बरतने वाले, भले ही सरकार चली जाए.

कार्यकारिणी की बैठक के बाद जेडीयू  के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी ने तो गिरिराज सिंह का नाम लेकर उनकी निंदा करते हुए कहा कि ये लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम निंदनीय है. नवादा में सांप्रदायिक घटना की चर्चा करते हुए कहा कि मंत्री जेल जाकर दंगे के आरोपित से मिलते हैं. किसी मंत्री का बिहार की व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाना तथा आरोपितों से सहानुभूति दिखाना, उनसे मिलना उचित नहीं है.

Share This Article