गाजियाबाद : लोनी के एसटीपी प्लांट में जहरीली गैस से तीन की मौत

City Post Live - Desk

गाजियाबाद : लोनी के एसटीपी प्लांट में जहरीली गैस से तीन की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह नगरपालिका के एसटीपी प्लांट में जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गई। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि आज सुबह लगभग नौ बजे नसबंदी कॉलोनी तिराहे के पास लोनी नगर पालिका एसटीपी प्लांट में रोशन लाल नामक कर्मचारी पंप का कूड़ा हटाने के लिए टैंक में उतरा। जब वह 10 मिनट तक बाहर नहीं आया तो उसे देखने के लिए महेश नामक युवक टैंक में उतर गया लेकिन वह भी बाहर नहीं आया।

इन दोनों कर्मचारियों को बचाने के लिए मोहल्ले का ही एक युवक टैंक में उतर गया और वह भी बाहर नहीं निकला। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह टैंक में उतरे तीनों लोगों को बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया तीनों की मौत जहरीली गैस के कारण होना प्रतीत हो रहा है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Share This Article