सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी जिले के भतनहिया गांव के एक घर में आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब घर के एक बिल से अचानक एक-एक कर कोबरा के 66 बच्चे बाहर निकलने लगे.घर के डरे सहमे लोगों ने डंडे से एक-एक कर सभी कोबरे के बच्चों को मार डाला. उसने देखते देखते सभी 65 कोबरे के बच्चों को मार डाला. जब बच्चों की जान कोई ले रहा हो तो भला मां बाप चुप बिल में कैसे बैठ सकते हैं. कोबरा भी बिल से बाहर निकल आया और कर दिया हमला. अपने बच्चों के हत्यारे को उसने डांस लिया. हालांकि घर के लोगों ने मिलकर उसे मार डाला..
घटनास्थल पर मौजूद घर के लोगों के अनुसार अपने 65 बच्चों की मौत का अनुमान लगाते हुए कोबरा अचानक बिल से बाहर निकल आया. फुंफकार मारने लगा. उसे देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे.उसे देखकर 65 कोबरे के बच्चों का हत्यारा भी थोड़ी देर के लिए सहम गया. उसे ये अंदाजा तक नहीं था कि उसे किंग कोबरा डंस लेगा. उसने जैसे ही उसके सिर पर डंडे से वार किया कोबरे ने फुंफकार भरी और उसे डंस लिया. लोग उसे लेकर अस्पताल दौड़े और इस बीच लोगों ने डंडे से कोबरे को मार डाला. थोड़ी देर में ही कोबरे ने दम तोड़ दिया.
घर में एक तरफ कोबरा के 65 बच्चे पड़े थे और दूसरी तरफ कोबरा मर पड़ा था. मरे हुए सांपों को भी निकालने की काफी देर तक किसी की हिम्मत नहीं पड़ी. दूसरी तरफ जिस घर के मालिक को कोबरा ने डसा था, ग्रामीण उसे रक्सौल के डंकन अस्पताल ले गए. उसे स्प्ताल में भर्ती कराया. लोग बता रहे हैं कि यह कोबरा पहले भी घर के तीन तीन लोगों को डस चूका था. लेकिन एक बार फिर इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है.