39 सेक्टरों में बंटी राजधानी, कल से नई यातायात व्यवस्था का पायलट प्रोजेक्ट लागू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब राजधानी पटना की ट्राफिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा .अब यातायात को ध्यान में रखते हुए  शहर को 39 सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया है. प्रत्येक सेक्टर का एक प्रभारी होगा.उस प्रभारी का काम अपने सेक्टर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना होगा. प्रत्येक सेक्टर प्रभारी को पोस्ट के अनुरूप बल भी उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी अपने सेक्टर की पोस्ट पर उन्हें अपने हिसाब से प्रतिनियुक्त करने को स्वतन्त्र होगें. यह प्रयोग सोमवार से 15 दिनों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लागू किया जा रहा है.

ट्रैफिक एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि पहली बार बाढ़, मोकामा, बिहटा और कोईलवर में भी ट्रैफिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. सभी 39 सेक्टरों को आठ रेगुलेशन मोबाइल में बांटा गया है.हर सेक्टर के प्रभारी को प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति, यातायात जागरूकता, दुर्घटना की सूचना,कार्रवाई की जांच, क्षेत्र को जाम मुक्त रखना,  नो पार्किंग व्यवस्था देखना, अतिक्रमण पर पूर्ण रोक की जिम्मेवारी रहेगी .अगर कोई चूक हुई तो एक साल तक के लिए सेक्टर पर पोस्टिंग से बार कर दिए जायेगें .

किसी भी कर्मी की अनुपस्थिति की सूचना समय पर नहीं देने पर सेक्टर प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. प्रतिनियुक्त कर्मी की सभी जवाबदेही प्रभारी की होगी. सेक्टर प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त बल की नियमित जांच के लिए संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, यातायात थानाध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक को अधिकृत किया गया है. ये अपने  अपने  क्षेत्र के पोस्ट की जांच कर ट्रैफिक एसपी को रिपोर्ट देगें.अगर सेक्टर प्रभारी की लापरवाही सामने आई तो उन्हें एक साल तक सेक्टर पर तैनाती नहीं मिलेगी.

Share This Article